तीन राज्यों में जीत की हैट्रिक ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव की हैट्रिक की गारंटी दे दी है. ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार राज्यों के चुनाव नतीजों में 3 राज्यों में प्रचंड जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधन में कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस जनादेश से ये साबित होता है कि तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर देश के अंदर हर नागरिक के दिल में जीरो टॉलरेंस है. लोगों को लगता है कि इन तीन बुराइयों को प्रभावी रूप से सिर्फ भारतीय जनता पार्टी कर सकती है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने जो अभियान छेड़ा है उसे आम जनों का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है. ये उन नेताओं और राजनीतिक दलों को वोटर्स की चेतावनी है जो करप्शन के साथ खड़े होने में कोई परहेज नहीं करते. इस जनादेश के जरिए पब्लिक ने अपना संदेश इन लोगों को दे दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन राज्यों में मिली ये जीत ऐतिहासिक है. ये विकसित भारत की आवाज, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प, सबका साथ-सबका विकास की भावना की जीत है. उन्होंने कहा कि आज देश का हर गरीब, हर किसान मान रहा है कि वो खुद जीता है. देश की सभी महिला और युवा इस जीत में अच्छे भविष्य का सपना देख रहे हैं. हर नागरिक अब साल 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहता है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस जीत के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी में इजाफा हुआ है. क्योंकि इस जीत के बाद निगेटिव पॉवर अब एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं. वो लोगों के बीच खाई बनाएंगे. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ता को उनसे लड़कर उन्हें जवाब देना है.