इंदौर के बिजनेसमैन विनोद अग्रवाल एक बार फिर मध्य प्रदेश के सबसे अमीर आदमी की सूची में अपना स्थान बनाया है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में देश के सबसे अमीर लोगों में उन्हें 394 वां स्थान मिला है. इस लिस्ट में विनोद अग्रवाल लगातार तीन साल से इस पोजिशन पर बने बुए हैं. इस लिस्ट में 9 बिजनेसमैन इंदौर से और 4 भोपाल से हैं.
मध्य प्रदेश में 13 प्रमुख अमीर
विनोद अग्रवाल (इंदौर) – 7100 करोड़
दिलीप सूर्यवंशी (भोपाल) – 3800 करोड़
श्याम सुंदर गेंदालाल मूंदड़ा (इंदौर) – 3500 करोड़
दिनेश पाटीदार – (इंदौर)- 3400 करोड़
सुधीर अग्रवाल (भोपाल) 2500 करोड़
सुनील चौरड़िया (इंदौर) – 2100 करोड़
देवेंद्र जैन (भोपाल) – 2100 करोड़
सुधीर अग्रवाल (भोपाल) – 1900 करोड़