मध्य प्रदेश में रेल से सफर करने वाले यात्रियों को अगले कुछ दिन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि मेगा ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. दरअसल विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इस वजह से ये ट्रेनें 22 सितंबर से 7 अक्टूबर तक निरस्त कर दी गई हैं.
निरस्त की गई गाड़ियां
12193- यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस
12194- जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस
12511 – गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस
12522- बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
12522- एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस
12643 – निरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
12644- निजामुद्दीन-निरुवनंतपुरम एक्सप्रेस
12645 – एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
12646 – निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
12647 -कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस