आरक्षण पर अमेरिका में राहुल गांधी के बयान को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि – राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी की देश और आरक्षण विरोधी मानसिकता एक बार फिर से उजागर हो गई है. ऐसा पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने विदेश में भारत के लोकतंत्र का अपमान किया हो. उन्होंने आगे लिखा कि आरक्षण पर राजनीति करने वाली कांग्रेस की कुंठित मानसिकता अब सबके सामने है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगे लिखा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा है. वहीं राहुल गांधी द्वारा अपने ही देश के खिलाफ विदेशी धरती पर बोला राष्ट्र विरोधी शक्तियों के एजेंडे को बढ़ावा देता है.
राहुल गांधी का बयान
अपने अमेरिकी दौरे पर राहुल गांधी ने कहा कि – कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मलने लगेंगे. फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि जब आप आंकड़ों को देखते हैं तो आदिवासियों को सौ रुपए में से दस पैसे मिलेते हैं. दलितों और ओबीसी को को पांच रुपए मिलते हैं. देश में बिजनेस लीडर्स की सूची देखें तो मुझे लगता है कि टॉप 200 में से एक ओबीसी है. जबकि उनकी आबादी देश में पचास फीसदी है. लेकिन हम इस बीमारी का इलाज नहीं कर रहे हैं.