कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में गृहमंत्री रहे सुशील शिंदे के कबूलनामे से कश्मीर की असल स्थिति सामने आ गई है. कांग्रेस और उसके साथी दल भले ही कश्मीर की बदली फिजा को खारिज करें लेकिन सुशील शिंदे का बयान बताता है कि सच्चाई क्या है. अपनी किताब के विमोचन के दौरान सुशील शिंदे ने कहा कि जब मैं होम मिनिस्टर था तो मैं उनके पास जाता था और सलाह मांगता था. उन्होंने कहा कि सुशील तुम लाल चौक जाकर भाषण करो और लोगों से मिलो. मुझे उस सलाह से फायदा मिला कि एक ऐसा होम मिनिस्टर है जो वहां जाता है लेकिन मेरी वहां जाने से ‘फ_ती’ थी, ये किसको बताऊं. ये सच ही है.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी कश्मीर की समस्याएं गिनाते हुए कहते हैं कि उनकी सरकार बनने पर उसका स्टेटहुड लौटाया जाएगा. हालांकि राहुल गांधी कश्मीर चुनाव के दौरान अनुच्छेद 370 पर कोई भी सीधी टिप्पणी से बच रहे हैं. क्योंकि खुद कांग्रेस के नेताओं में इस मसले पर मतभेद की खबरें हैं. यही वजह है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस खामोश है और बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस को अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करे. (तस्वीर एआई की मदद से निर्मित)