मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में पार्षद पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 12 वार्डों में जीत दर्ज की है. जबकि 4 वार्ड में कांग्रेस कैंडिडेट और 2 वार्ड पर निर्दलीय कैंडिडेट ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा एक वार्ड (कटनी की विजयराधौगढ़) पर बीजेपी कैंडिडेट को निर्विरोध पार्षद चुन लिया गया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी जीते हुए कैंडिडेट को बधाई और शुभकामना दी है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों में आयोजित नगरीय निकायों के उप चुनावों में 19 में से 13 पार्षद बीजेपी के जीते हैं. सभी विजयी प्रत्याशियों को मेरी ओर से बहुत बधाई और शुभकामनाएं. बीजेपी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को भी शुभकामनाएं और सभी मतदाताओं का आभार.