अमेरिका में सिखों पर दिए बयान को लेकर छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. इस एफआईआर में राहुल गांधी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. रायपुर में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले बीजेपी नेता अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से भारत के सिख समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और मेरी भावना भी आहत हुई है. अमरजीत छाबड़ा ने राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है.
राहुल गांधी ने क्या दिया था बयान?
अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वर्जीनिया में भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों से कहा कि भारत में लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं. या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं.
सवालों से घिरे राहुल गांधी
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना जैसी है. वो देश में अलगाववादी सोच को बढ़ाना चाहते हैं. बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल वोंडे ने कहा कि राहुल गांधी की जुबान दाग दी जानी चाहिए. क्योंकि उन्होंने आरक्षण के बारे में जो कहा वो खतरनाक है. इससे पहले शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा था कि राहुल की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम दिया जाएगा. वहीं केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट हैं. उन्होंने सिखों को बांटने की कोशिश की है. सिख किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है और यह चिंगारी लगाने की कोशिश है. (तस्वीर साभार – राहुल गांधी फेसबुक पेज से साभार)