तिरुपति मंदिर के प्रसाद की शुद्धता से खिलवाड़ का मामला उजागर होने के बाद अब छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिरों के प्रसाद की भी जांच होगी. यहां के प्रमुख मंदिरों के प्रसाद की गुणवत्ता की जांच करने की तैयारी है. इस मसले पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के तहत राजनांदगांव के मां बम्लेश्वरी मंदिर, पाताल भैरवी मंदिर समेत दूसरे और मंदिरों के प्रसाद की जांच होनी है.
बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पिछली सरकार यानी जगन मोहन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में तिरुपति मंदिर की शुद्धता खंडित की गई. उन्होंने कहा कि तिरुमाला की पवित्रता को धूमिल किया गया. इन लोगों ने प्रसाद की शुद्धता से समझौता किया. प्रसाद के पवित्र लड्डुओं में घी की जगह जानवरों की चर्बी मिलाई गई. मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि अब हम तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की पवित्रता की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. (तस्वीर साभार – Maa Bamleshwari Mandir Dongargarh फेसबुक पेज से साभार)