छत्तीसगढ़ में त्यौहारों पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 06 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. ये स्पेशल ट्रेनें हैं –
08893 गोंदिया-सांतरागछी दुर्गा पूजा स्पेशल
08894 सांतरागाछी-गोंदिया दुर्गा पूजा स्पेशल
08895 गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल
08896 छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल
08897 गोंदिया-पटना छठ पूजा स्पेशल
08898 पटना-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल
दीवाली, नवरात्र और छठ पूजा के लिए छत्तीसगढ़ से रहने वाले तमाम यात्री यूपी-बिहार में अपने-अपने घरों की ओर जाएंगे. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे 519 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन एक अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा.