छत्तीसगढ़ में अब खादी के कपड़ों पर 25% की छूट मिलेगी. प्रदेश में खादी को बढ़ावा देने के मकसद से गांधी जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ की ओर से यह छूट प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि 2 अक्टूबर से खादी वस्त्र खरीदने पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी. यह छूट 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान खादी के वस्त्रों के इस्तमाल की बातें मिलती हैं. इसके कारीगर बहुत मेहनत से इसे बनाते हैं. गांधी जयंती के मौके पर आप लोगों के लिए पच्चीस प्रतिशत की बड़ी छूट का एलान किया गया है. प्रदेश की राजधानी रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में गांधी जयंती के मौके पर बुनकरों के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चरखा चलाया और कुम्हार के साथ चाक पर कटोरी और दिया भी बनाया.