छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में 36 नक्सली मारे गए हैं. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर हुई. जंगल में हुई ये मुठभेड़ करीब 2 बजे तक चली. मुठभेड़ के बाद चले सर्च ऑपरेशन में काफी हथियार बरामद हुआ. इस साल अभी तक बस्तर इलाके में हुई मुठभेड़ों में 171 नक्सली मारे जा चुके हैं.
इससे पहले अप्रैल महीने में छत्तीसगढ़ में कांकेर के छोटे बेठिया इलाके में हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे. इनमें 15 महिला नक्सली शामिल थीं. इसी महीने यानी 29 अप्रैल को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली, पांच अप्रैल को दंतेवाड़ा में एक नक्सली, 2 अप्रैल को बीजापुर में 13 नक्सली मारे गए. जबकि इससे पहले जनवरी से अप्रैल के बीच छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर 3 मुठभेड़ में 42 नक्सली मारे गए.