मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी गई है. एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) और एटीएस गुजरात के साझा ऑपरेशन में ये ड्रग्स एक भोपाल के पास बगरोदा गांव स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री से बरामद की गई. बरामद ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
दरअसल, गुजरात में पकड़े गए कुछ ड्रग डीलर्स से एटीएस को इस फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद से इस फैक्ट्री पर नजर रखी जा रही थी. जानकारी कंफर्म होते ही गुजरात एटीएस ने दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से संपर्क किया और ज्वाइन ऑपरेशन चलाया. इस फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स बनाने का काम चल रहा था. यह फैक्ट्री किसकी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. (तस्वीर साभार – www.pexels.com)