मध्य प्रदेश के दमोह में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. किसानों के लिए गए अहम फैसले में कैबिनेट ने जीरो पर्सेंट पर लोन, खेती का रकबा बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब प्रदेश में खेती का रकबा बढ़ाकर एक लाख हेक्टेयर करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 307.56 लाख हेक्टेयर है, जिसमें 151.91 लाख हेक्टर ही कृषि योग्य है. मौजूदा साल में एक अनुमान के मुताबिक 146.08 लाख हेक्टर क्षेत्र में खरीफ की फसलें और करीब 141.62 हेक्टर में रबी की फसल है.
कैबिनेट के फैसले के तहत लाडली बहनों के खाते में 1554 करोड़ रुपए और उज्जवला गैस योजना की राशि भी ट्रांसफर कर दी गई है. इसके अलावा जैन समाज आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को मानदेय देने का भी प्रावधान किया गया. अब दिगंबर और श्वेतांबर दोनों समुदाय मिलकर जैन समाज आयोग को चलाएंगे. रानी दुर्गावती की राजधानी में हुई इस कैबिनेट की बैठक में वीरांगना की ऐतिहासिक विरासत को संवारने का फैसला लिया गया.