राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह ने वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत कई नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2019 से 2024 तक नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि हम, केंद्र और राज्य सरकारों के साझा कोशिशों से वामपंथी अंधकार की जगह संविधान प्रदत्त अधिकारों की जगह देना शुरू करना चाहते हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उनकी कोशिश है कि वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और सरकारी योजनाओं को सौ फीसदी लागू करने से नक्सल प्रभावित इलाकों को पूर्ण विकसित बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद की 65 प्रतिशत कैडर स्ट्रेंथ खत्म कर दी गई है और अब इस पर आखिरी प्रहार करने की जरूरत है.