महान गायक और एक्टर किशोर कुमार की पुण्यतिथी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि किशोर कुमार मध्य प्रदेश के रत्न थे. उन्होंने सुविख्यात गायक और अभिनेता के रूप में विशेष पहचान बनाई थी. किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आवाज के जादूगर किशोर कुमार जी ने विविध भारतीय भाषाओं में गीत गाकर गीत संगीत के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए. स्वर्गीय किशोर जी के सुरीले गीत सदैव उनका स्मरण करवाते रहेंगे.
किशोर कुमार का जन्म मध्य प्रदेश के खंडवा में 4 अगस्त, 1929 में एक बंगाली परिवार में हुआ था. बिना किसी ट्रेनिंग और प्रारंभिक शिक्षा के उन्होंने संगीत की दुनिया में खूब नाम कमाया. उन्होंने 16 हजार से ज्यादा फिल्मी गाने गए. किशोर कुमार को अपने मातृभूमि खंडवा ने विशेष लगाव था. उन्हें जब भी मौका मिलता था वो खंडवा जरूर आते थे और अपने दोस्तों के साथ जलेबी की दुकानों में महफिल सजाते थे. मुंबई में निधन होने के बाद उनका पार्थिव शरीर खंडवा लाकर अंतिम संस्कार कराया गया था. खंडवा में आज भी उनकी समाधि पर उनके प्रशंसक उन्हें दूध जलेबी का भोग लगाते हैं.