मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में 658 करोड़ की विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन का भूमिपूजन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में नए उद्योगों की स्थापना से 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश को रोजगार परक प्रदेश बनाने के साथ ही विकास के हर आयाम को तय कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी प्रदेश के भौतिक संपदाओं का सदुपयोग कर आर्थिक रूप से सुसम्पन्न मध्यप्रदेश बनाएगी.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में 350 करोड़ की लागत से प्रतिभा स्वराज इकाई का आज शुभारंभ किया गया है. जिससे 5 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. उज्जैन के बेस्ट इंटरप्राइजेस और प्रतिभा स्वराज ये दो यूनिट करीब दस हजार रोजगार के मौके दिलाएंगी. इसी तरह उज्जैन में अन्य औद्योगिक इकाई के जरिए 50 हजार रोजगार भी मिलेगा.
आगामी 16 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में निवेशकों को आमंत्रित करने और निवेश में इजाफा करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हैदराबाद जाएंगे. इसके अलावा 23 अक्टूबर को रीवा संभाग में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन होगा. इसके बाद शहडोल, नर्मदापुरम संभाग में भी रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव आयोजित होगी. जबकि फरवरी में विश्व स्तरीय इंडस्ट्रीज कॉनक्लेव का आयोजन होगा.