छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि महादेव सट्टा एप के मुख्य संचालक सौरभ चंद्राकर को विदेश से गिरफ्तार कर प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब कोई भी भ्रष्टाचार करने वाला बच नहीं पाएगा. बता दें कि सौरभ चंद्राकर मनी लॉन्ड्रिंग और 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी है.
करप्शन के मामले से समझौता नहीं
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि हमारी सरकार करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. पिछले दिनों जो भी घोटाले हुए हों, वो कोयला घोटाला, शराब घोटाला, डीएमएफ घोटाला या फिर बालू घोटाला सभी पर प्रदेश सरकार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि कई लोग जेल में हैं, कई लोग बेल पर हैं और कई लोगों को जेल भेजने की तैयारी है.