MP CM Dr Mohan Yadav will choose Haryana CM along with Home Minister Shah
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के लिए मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे. दोनों नेता हरियाणा के लिए पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. इन दोनों नेताओं की निगरानी में पार्टी विधायक दल के नेता का चुनाव होगा. इसे डॉ मोहन यादव के पार्टी में बढ़ते कद के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचार में बढ़ कर हिस्सा लिया था.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरियाणा की पांच सीटों पर चुनाव प्रचार किया था. इनमें से चार सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी को जीत हासिल हुई थी. इसी तरह जम्मू-कश्मीर के उन्होंने जिस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया उसे भी जीत मिली.
हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे (कुल सीट 90)
बीजेपी – 48 सीट (39.94 प्रतिशत)
कांग्रेस – 37 सीट (39.09 प्रतिशत)
इनेलो – 2 सीट (4.14 प्रतिशत)
अन्य – 3 सीट (11.64 प्रतिशत)