मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश पहुंच गई है. ऐसी आशंका है कि इस हत्याकांड में उज्जैन का कनेक्शन हो सकता है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट हत्या की जिम्मेदारी ले ली है. जिसमें लिखा गया है कि – सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोडे़ंगे नहीं, फिलहाल लॉरेंस अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.
जांच में यह बात सामने आई है कि इस हत्याकांड में हरियाणा और यूपी के शूटर्स शामिल थे. तीन शूटर्स में से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने उज्जैन में छापेमारी की थी. बता दें कि बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात करीब सवा नौ बजे उनके बेटे के ऑफिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई. एनसीपी में अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे हैं. फरवरी में वो कांग्रेस छोड़कर अजित पवार के साथ आ गए थे.