मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर शहर को कई तोहफे देने का एलान किया है. इंदौर में ब्रिज के लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इंदौर में 400 एकड़ की लागत से सीवरेज का काम शुरू होगा. इसके अलावा शहर में ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए चौराहों के लिए बेहतर योजनाएं बनाई जाएंगी. बता दें कि इंदौर में 4 नए ब्रिज के बनने से शहर का ट्रैफिक सिस्टम और सुधरेगा.
इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में अवैध कार्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अवैध कामों पर सख्त कार्रवाई की छूट देती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी मिलकर अवैध कामों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.