रेलवे ने करवा चौथ, दिवाली और छठ पूजा के लिए मध्य प्रदेश से 14 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन त्योहार पर मध्य प्रदेश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर और प्रदेश से बाहर बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं. भीड़ को काबू करने और यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.
- एलटीटी-दानापुर दैनिक विशेष (42 सेवाएं)
- सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल (8 सेवाएं)
- पुणे-दानापुर दैनिक विशेष (28 सेवाएं)
- सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक विशेष (4 सेवाएं)
- एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक विशेष (4 सेवाएं)
- एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष (8 सेवाएं)
- एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष (4 सेवाएं)
- एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष (4 सेवाएं)