Madhya Pradesh News : 17 और 18 अक्टूबर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय खनन कॉन्क्लेव (Mining Conclave)का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी विकसित भारत 2047 का दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में अहम प्रगति करते हुए राज्य सरकार द्वारा 17-18 अक्टूबर को भोपाल में खनन कॉन्क्लेव आयोजिक की जा रही है. यह महत्वपूर्ण आयोजन राज्य में खनन, तेल, गैस और खनिज आधारित उद्योगों की व्यापक संभावनाओं को प्रदर्शित करेगा, जो विकास की रीढ़ के रूप में कार्य करते हैं.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इस कॉन्क्लेव से मध्य प्रदेश सरकार राज्य को खनन और खनिज आधारित उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए की पहल कर रही है. इसमें राज्य में आर्थिक समृद्धि और रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी होगी. इस अहम कार्यक्रम में सभी हितधारकों, उद्योगपतियों और खनन क्षेत्र के विशेषज्ञों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.