मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इस चुनाव के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. बुधनी विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद इस्तीफे की वजह से उपचुनाव हो रहा है. जबकि विजयपुर विधानसभा सीट पर रामनिवास रावत के कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने की वजह से उपचुनाव हो रहा है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को और झारखंड में दो चरण में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा. इस चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इसके अलावा चुनाव आयोग ने 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा की है. सभी चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
वहीं, उत्तर प्रदेश में 10 की बजाए कुल 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव नहीं कराया जा रहा है. क्योंकि मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर एक अर्जी कोर्ट में दी गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा सीट पर और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव कराया जाएगा. वहीं राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी 13 नवंबर को मतदान होगा.