मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक द्वारा भगवान शिव को गाली देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू मीणा जंडेल ने भगवान शिव को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी. कांग्रेस विधायक का यह वीडियो मध्य प्रदेश बीजेपी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में शराब के नशे में बाबू मीणा जंडेल किसी को कुछ समझा रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर विश्व हिंदू परिषद ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि बाबू मीणा जंडेल के इस बयान से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी बाबू मीणा जंडेल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि – कांग्रेस विधायक बाबू मीणा जंडेल का भगवान शंकर को गाली देना सनातन को खत्म करने वाली मानसिकता दिखाता है. मैं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से पोछना चाहता हूं कि यह कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान है या गाली की दुकान है.
वायरल हो रहे इस वीडियो पर कांग्रेस विधायक बाबू मीणा जंडेल ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि उनके इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. मैं सीधा आदमी हूं. कभी-भी देसी भाषा बोलता हूं.