मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार आकर्षक फार्मा पॉलिसी बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में केमिकल, फार्मा, पेट्रो-केमिकल और प्लास्टिक जैसे उद्योगों के लिए बेहतरीन इको-सिस्टम विद्यमान है. साल 2023-24 में 11 हजार 889 करोड़ रुपए के फार्मा प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट हुआ है. इस क्षेत्र में और इनवेस्टमेंट आकर्षित करने और एक्टिविटी को एक्सटेंशन देने के लिए राज्य सरकार फार्मा पॉलिसी बनाने जा रही है. हम एक फ्यूचर रेडी स्टेट हैं. रसायन और उर्वरक के क्षेत्र में राज्य सरकार के प्रयास, आने वाले दिनों में विकास की नई इबारत लिख रहे हैं.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुंबई में इंडिया केम -2024 के 13वें संस्करण को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है. आज देश विश्व की ग्यारहवीं अर्थव्यवस्था से बढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. इसी तरह मध्य प्रदेश औद्योगिक गतिविधियों और निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है.