प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. पहले यह लोकार्पण का कार्यक्रम 21 अक्टूबर को होना था. 20 अक्टूबर को लोकार्पण के बाद रीवा में 5 नवंबर से नियमित उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इस एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को किया गया था. भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने करीब डेढ़ साल में इसका निर्माण कार्य पूरा कर दिया. जिसके निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से पूरे विंध्य के विकास को नए आयाम मिलेंगे. विंध्य की आर्थिक तरक्की के साथ साथ सभी क्षेत्र का तेजी से विकास होगा.