मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत 79 कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामला राजगढ़ जिले का है. जहां पंचायती राज सहित सरपंच संघ की मांगों का समर्थन करने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाम लगाकर धरना देने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह कार्रवाई यातायात बाधित करने के आरोप में की गई है.
ग्राम पंचायतों को अधिकार संपन्न बनाने के मकसद से राष्ट्रीय सरपंच संघ ने प्रदर्शन का आह्वान किया था. इस दौरान तिंदोनिया गांव में हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए थे.