मध्य प्रदेश में अगला रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) 23 अक्टूबर को रीवा में होगा. विध्य क्षेत्र के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा देने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कराया जा रहा है. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के जरिए रीवा इलाके में मंच में उद्योग, व्यापार, पर्यटन और एग्रीकल्चर सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए अहम कदम उठाए जाएंगे. इससे इस इलाके के युवाओं को रोजगार के नए मौके मिलेंगे.
प्रदेश सरकार की ओर से रीवा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में व्यापारिक और औद्योगिक हितधारकों के लिए बिजनेस प्रमोशन सेंटर की स्थापना की जा रही है. यहां 16 से ज्यादा प्रमुख सरकारी और निजी विभाग अपने उत्पादों, सेवाओं और नीतियों को प्रदर्शित करेंगे. इस मंच से निवेशकों और उद्यमियों के बीच संवाद को बढ़ाया जाएगा. इस दौरान एमपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन राज्य के आईटी और ईएसडीएम उद्योग में विकास और निवेश के अवसरों को साझा करेगा.