मध्य प्रदेश में बुधनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी घमासन तेज हो गया है. प्रदेश में INDIA गठबंधन में दरार होती नजर आ रही है. यहां समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. जबकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों ही INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं. जैसे ही कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को अपनी कैंडिडेट घोषित किया, वैसे ही समाजवादी पार्टी ने बुधनी से अर्जुन आर्य को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
अर्जुन आर्य खुद कांग्रेस की तरफ से टिकट के दावेदार थे. कांग्रेस की ओर से राजकुमार पटेल को टिकट मिलने का एलान होने के साथ ही अर्जुन आर्य ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के को भेज दिया. अर्जुन आर्य कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी अर्जुन आर्य का नाम कांग्रेस कैंडिडेट के लिए खूब चर्चा में था. लेकिन ऐन वक्त पर कांग्रेस ने उनकी जगह अरुण यादव को टिकट दे दिया था. बता दें कि बुधनी सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को कैंडिडेट बनाया है.