मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में सुबह-सुबह तेज धमाका हुआ. इस ब्लास्ट में फैक्ट्री के 2 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग झुलस गए. वहीं दो लोगों की हालत नाजुक है. खबरों के मुताबिक बम फिलिंग के दौरान हाइड्रॉलिक सिस्टम में तेज धमाका हुआ. हालांकि अभी ब्लास्ट की वजह की जानकारी नहीं हो सकी है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त ऐसा लगा कि जैसे भूकंप आया हो. धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. जबकि बम धमाके से बिल्डिंग का मलबा दूर तक जा गिरा.