AYODHYA DEEPOTSAV 2024 : अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी तेज हो गई है. इसके लिए राम की पैड़ी समेत सरयू के सभी घाटों पर रंग रोगन का काम तेजी से चल रहा है. सरयू तट से लेकर धर्म पथ तक युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. राम की पैड़ी में दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी दिया जलाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. इस बार 25 लाख दीप प्रज्जवलित कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. करीब दो किलोमीटर तक दीपों की आभा जब अयोध्या में जगमगाएगी तो त्रेता युग की दीपावली की जैसा अनुभव देखने को मिलेगा. दीपोत्सव मेले में 30 हजार वॉलिटियर तैनात होंगे. जो मेले की सारी व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने में मदद करेंगे.
एक साथ बनेंगे दो विश्व रिकॉर्ड
प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार होने जा रहे दीपोत्सव को यादगार बनाने की तैयारी है. अयोध्या में इस बार दो विश्व रिकॉर्ड बनाए जाएंगे. 25 लाख दीप प्रज्जवलित किए जाने के साथ इस बार सरयू घाट पर सबसे बड़ी आरती का भी रिकॉर्ड बनेगा. इस आरती में 1100 कलाकार प्रस्तुति देंगे. दीपोत्सव से पहले अयोध्या और यहां आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों को मुंबई स्टाइल चौपाटी की सौगात मिलेगी.