यूपी में उपचुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात से यूपी में हार्ड हिंदुत्व और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को खाद पानी मिलेगा. करीब दो घंटे तक चली इस मुलाकात में दोनों के बीच यूपी समेत कई राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर बात हुई. जिसमें यूपी में हो रहे उपचुनाव और 2027 में हो रहे विधानसभा चुनाव, नेपाल सीमा पर घुसपैठ, सीमा पर दोनों ओर अवैध मदरसों की बढ़ती संख्या के मुद्दों पर बातचीत हुई
इसके अलावा इस मुलाकात में यह भी तय हुआ है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण और बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुद्दे को प्राथमिकता दी जाएगी. यही नहीं मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस मुलाकात में हरियाणा चुनाव का फॉर्मूला यूपी उपचुनाव में भी लागू करने पर चर्चा हुई. जिसमें उपचुनाव में स्वयंसेवकों के इस्तेमाल को लेकर बात हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को प्रयागराज महाकुंभ में आने का न्यौता भी दिया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और संघ के तालमेल में कमी और खटास की अटकलें लगाई जा रही थी. इसके बाद हरियाणा चुनाव में संघ की एक्टिव भूमिका से बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली थी. ऐसे में यूपी चुनाव में इसी ट्यूनिंग का लाभ उठाने के लिए यह अहम मुलाकात हुई. (तस्वीर साभार – cm yogi Adityanath फेसबुक पेज से साभार)