उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – अपनी ताकत का एहसास कराइए. अगर आप ऐसा करेंगे तो यह जो पत्थरबाज हैं आपके लिए झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करते हुए दिखाई देंगे. झारखंड के कोडरमा और बड़कागांव में उन्होंने कहा कि हमें जातियों में नहीं बंटना है. जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे. कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती हैं. वो बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं. एक दिन ऐसा आएगा जब ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे. इसलिए एकजुट रहिए और नेक रहिए. मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि देश का इतिहास गवाह है जब भी हम बंटे हैं. निर्ममता से कटे हैं.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशान साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – जिस तरह औरंगजेब ने देश को लूटा था. मंदिरों को नष्ट किया था. उसी तरह झारखंड सरकार का एक मंत्री आलमगीर आलम था. उसके घर में नोटों की गड्डियां मिली थीं. यह पैसा झारखंड के गरीब लोगों का था जिसे लूटकर रखा गया था.
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हिंदू बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे. अगस्त महीने में आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्होंने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. देश तब सशक्त रहेगा, जब हम एक रहेंगे, नेक रहेंगे. उन्होंने कहा कि यहां बांग्लादेश वाली गलतियां नहीं होनी चाहिए. बंटेंगे तो कटेंगे बयान पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि जब भारत को आजादी मिली तो बंटवारा हुआ. उसके बाद लोगों ने बंटवारे की भयावहता देखी. बंटेंगे तो कटेंगे ही निष्कर्ष है और इस भावना के पीछे मूल भावना है कि ऐसा दोबारा न हो.
‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे को RSS का समर्थन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने समर्थन किया है. सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि हिंदू समाज में एकता नहीं होगी तो आजकल की भाषा में बंटेंगे तो कटेंगे हो सकता है. होसबोले ने कहा कि हिंदू समाज में अगड़ा-पिछड़ा, जाति और भाषा का भेद करेंगे तो हम कटेंगे. इसलिए समाज में एकता जरूरी है. हमारी एकता लोक कल्याण के लिए है. वह हम सभी को सुख प्रदान करेगी. हिंदुओं को तोड़ने के लिए शक्तियां काम कर रही हैं. हिंदू समाज को आगाह करना जरूरी है. कई जगहों से धर्मांतरण के मामले आ रहे हैं. दुर्गा पूजा और गणेश विसर्जन के समय हमले भी हुए हैं. ऐसे में हमें संगठित होकर अपनी रक्षा करना है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि उनका वोट बैंक तो एक रहेगा, लेकिन बाकी लोग आसानी से बंट जाएंगे. हमें याद रखना है कि अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे. (तस्वीर साभार – MYogiAdityanath फेसबुक पेज से साभार)