उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस वक्त चौंक गए जब एक मौलवी ने उन्हें राम-राम कहा. पहले तो सीएम योगी को कुछ समझ नहीं आया. उन्होंने सोचा कि पता नहीं मौलवी साहब किसे राम-राम कह रहे हैं. इस मौलवी जी दोबारा बोल पड़े. उन्होंने कहा- योगी जी राम-राम कहा. हैरान सीएम योगी ने अपनी सिक्योरिटी में तैनात सेना के जवान से पूछा ये तो मौलवी हैं और मुझे राम-राम क्यों कह रहे हैं. यह घटना कश्मीर की थी. जहां एयरपोर्ट पर खराब मौसम की वजह से सीएम योगी एयरपोर्ट के अंदर गए हुए थे. मौलवी को सीएम योगी को राम-राम कहने का यह नजारा देख कर वहां तैनात अफसर भी हैरान थे.
इस पर खुद सीएम योगी ने उन अफसरों से कहा कि – इसमें इतना हैरान मत होइए. यह धारा 370 हटने का असर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह किस्सा महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली के दौरान सुनाया. उन्होंने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि – हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे. उन्होंने कहा कि जिन्हें बजरंगबजी पसंद नहीं हैं, उन्हें जो पसंद है वहां जाएं. वाशिम में रैली के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग की. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद का नाम शंभा जी नगर के नाम पर होना चाहिए.