उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि भगवान ब्रह्मा ने कहा है – संघे शक्ति: कलियुगे, यही बात हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कह रहे हैं. एकता में रहोगे तो दंगे नहीं होंगे. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम सभी ने देखा है कि समाजवादी पार्टी सरकार में 815 दंगे हुए जिसमें करीब 1300 लोग मारे गए. बहुजन समाज पार्टी सरकार में 600 दंगे हुए इसमें करीब 1200 लोग मारे गए. जबकि कांग्रेस सरकार में दोनों के रिकॉर्ड टूटे थे.
क्या कहा था सीएम योगी ने ?
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हिंदू बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे. अगस्त महीने में आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्होंने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. देश तब सशक्त रहेगा, जब हम एक रहेंगे, नेक रहेंगे. उन्होंने कहा कि यहां बांग्लादेश वाली गलतियां नहीं होनी चाहिए. बंटेंगे तो कटेंगे बयान पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि जब भारत को आजादी मिली तो बंटवारा हुआ. उसके बाद लोगों ने बंटवारे की भयावहता देखी. बंटेंगे तो कटेंगे ही निष्कर्ष है और इस भावना के पीछे मूल भावना है कि ऐसा दोबारा न हो. (तस्वीर साभार- ओमप्रकाश राजभर फेसबुक पेज से साभार)