बांटने का जो काम मु्स्लिम लीग ने किया था, वही काम समाजवादी पार्टी कर रही है. यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ के जट्टारी में जनसभा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बांटने वालों के मंसूबों को सफल नहीं होने देना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर तब बना, जब डबल इंजन की सरकार आई. अब बंटना नहीं है, बंटेंगे तो कटेंगे. अब एक रहेंगे सेफ रहेंगे. उन्होंने कहा कि विकास और सुरक्षा की गारंटी हमारी है.
‘नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा’
इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पहले यूपी की पहचान माफिया से होती थी. कर्फ्यू और दंगों से होती थी. आज हम लोग कह सकते हैं कि माफिया मुक्त यूपी, दंगा मुक्त यूपी, कर्फ्यू मुक्त यूपी. नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में है सब चंगा. मुख्यमंत्री ने यह बातें मिर्जापुर के मझवां में चुनाव प्रचार के दौरान कहीं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चुनाव प्रचार के दौरान आक्रामक अंदाज में प्रचार कर रहे हैं. उनका नारा बंटेंगे तो कटेंगे खूब चर्चा में हैं. वो इस नारे को दोहराते हुए हिंदू समाज के लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं.
इससे पहले कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह नया भारत है, हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, जब कोई छेड़ता है तो छोड़ते भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बेटी के साथ अत्याचार करने वाला जहन्नुम में भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग गुमराह करने आएंगे, लेकिन ये बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं. इनको आगे नहीं बढ़ने देना है. उन्होंने याद दिलाया कि समाजवादी पार्टी वाले वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी. ये लोग महाराज सुहेलदेव के स्मारक पर नहीं जाते थे क्योंकि इन्हें डर था कि कहीं मुस्लिम वोट बैंक खिसक ना जाए. जबकि हमारी सरकार ने बहराइच में महाराज सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनवाया. (तस्वीर साभार- सीएम योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)