Maharashtra Assembly Election : पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा की रैली में जमकर हंगामा हुआ. महाराष्ट्र के अमरावती में चुनाव प्रचार के दौरान अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए अश्लील इशारे किए गए. इसके बाद जैसे ही राणा का भाषण समाप्त हुआ उन कुर्सियां फेंक कर हमला किया गया. कुर्सियों के हमले से जनसभा में अफरातफरी मच गई. नवनीत राणा के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला. हिंसा पर उतारू भीड़ लगातार उन्हें गालियां दे रही थी. नवनीत राणा अपने पति रवि राणा के साथ उनकी पार्टी (युवा स्वाभिमान पार्टी) के उम्मीदवार रमेश बुंदिले के लिए चुनाव प्रचार कर रही थीं.
इस घटना के बाद पुलिस ने 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. नवनीत राणा ने कहा है कि अगर आरोपियों के खिलाफ जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू संगठन आंदोलन करेंगे. इससे पहले अक्टूबर में उन्हें धमकी भरा पत्र मिला था. जिसमें उनसे 10 करोड़ रुपए की मांग और गैंगरेप की धमकी दी गई थी. स्पीड पोस्ट के जरिए मिली ये धमकी आमिर नाम के शख्स ने भेजी थी.
नवनीत राणा अपने कई बयानों की वजह से विवादों में रही हैं. अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान के जवाब में उन्होंने कहा था कि – छोटा भाई कहता है कि पुलिस को 15 मिनट हटा लो तो हम दिखाएंगे कि हम क्या कर सकते हैं. उनको 15 मिनट चाहिए, हमें सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे. अगर हैदराबाद में 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटी तो पता नहीं चलेगा कि दोनों भाई कहां गए. गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि जिसे जय श्री राम नहीं कहना है वो पाकिस्तान जा सकता है. ये हिंदुस्तान है. अगर हिंदुस्तान में रहना है तो जय श्री राम कहना ही है.
हनुमान चालीसा पढ़ने पर चला था राजद्रोह का केस
नवनीत राणा ने अपने विधायक पति रवि राणा के साथ उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान किया था. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने उन दोनों के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद दोनों को जमानत मिल गई थी. यह मामला अप्रैल 2022 की है. (तस्वीर साभार – नवनीत रवि राणा फेसबुक पेज से साभार)