Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 1947 में अगर कांग्रेस नेतृत्व चाहता तो देश का विभाजन नहीं होता और न ही पाकिस्तान बनता. पाकिस्तान के लिए दंगा करने वाले मुसलमानों से वैसे ही निपटा जा सकता था. जैसे आज निपटते हैं. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महा अघाड़ी गठबंधन बांटने का काम कर रहा है. कांग्रेस ने सियासी स्वार्थ के लिए देश और हिंदू समाज को बांटा. कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का डीएनए आ गया है. उसके लिए देश हित कभी महत्व नहीं रखता.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज में चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. फूलपुर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि जितने भी दुर्दांत और खतरनाक माफिया हैं, वे सभी समाजवादी पार्टी के गले के हार हैं. उन्हीं से इनकी आजीविका चलती है, उन्हीं के घरों से ये लोग जीते हैं. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही दिन कहा था कि यूपी को दंगा मुक्त बनाएंगे. माफिया से सख्ती से निपटेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा कि समाजवादी पार्टी इससे पीड़ा होती है.
वहीं अलीगढ़ के जट्टारी में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि बांटने का जो काम मु्स्लिम लीग ने किया था, वही काम समाजवादी पार्टी कर रही है. उन्होंने कहा कि बांटने वालों के मंसूबों को सफल नहीं होने देना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर तब बना, जब डबल इंजन की सरकार आई. अब बंटना नहीं है, बंटेंगे तो कटेंगे. अब एक रहेंगे सेफ रहेंगे. उन्होंने कहा कि विकास और सुरक्षा की गारंटी हमारी है. एक दिन पहले मिर्जापुर के मझवां में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि पहले यूपी की पहचान माफिया से होती थी. कर्फ्यू और दंगों से होती थी. आज हम लोग कह सकते हैं कि माफिया मुक्त यूपी, दंगा मुक्त यूपी, कर्फ्यू मुक्त यूपी. नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में है सब चंगा. (तस्वीर साभार- सीएम योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)