दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी नेता और दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. कैलाश गहलोत ने इस्तीफे की वजह बताते हुए आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जनता से किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया है. कैलाश गहलोत ने कहा कि केजरीवाल ले यमुना की सफाई में नाकामी, सीएम के बंगले का निर्माण सहित कई मुद्दों को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इन सब अजीब गरीब मुद्दों के कारण आम आदमी पार्टी की जनता में छवि खराब हुई है और पार्टी गंभीर चुनौतियों से गुजर रही है. ये चुनौतियां मूल्यों की भी चुनौतियां हैं जिन्हें हम साथ लेकर चले थे.
आम आदमी पार्टी छोड़ने वाला हर शख्स निराश है. क्योंकि आम आदमी पार्टी अब केवल अरविंद केजरीवाल की पार्टी बन गई है. यह अरविंद आदमी पार्टी बन गई है – बीजेपी
कैलाश गहलोत के खिलाफ ईडी और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे हैं. उन पर इन एजेंसियों की कई रेड हो चुकी है. उनके पास भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जाने के सिवाए कोई विकल्प नहीं था. ये बीजेपी की गंदी साजिश है. बीजेपी, दिल्ली चुनाव ईडी और सीबीआई के बल पर जीतना चाहती है- आम आदमी पार्टी
ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के नजफगढ़ से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार को हराकर विधायक बने कैलाश गहलोत जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली सरकार के 2 मंत्रियों और 2 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है. दिल्ली में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है. (तस्वीर सभार – Advocate Kailash Gahlot फेसबुक पेज से साभार)