भारतीय जनता पार्टी सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को रिलीज की डेट मिल गई है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है. अब यह फिल्म अगले साल 17 जनवरी को रिलीज होगी. रिलीज डेट आने पर कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि- 17 जनवरी, 2025, देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वो पल जिसने भारत की नीयति बदल दी. इमरजेंसी से पर्दा हटेगा सिर्फ सिनेमा में.
बता दें कि फिल्म इमरजेंसी को पहले 14 जून को रिलीज होना था. लेकिन उस वक्त कंगना के पॉलिटिकल प्रचार की वजह से उन्हें यह रिलीज डेट टालनी पड़ी थी. बाद में इसे 6 सितंबर को रिलीज होना था. लेकिन कई विरोध की वजह से यह रिलीज डेट टाल दी गई थी. पंजाब में इस फिल्म पर बैन की मांग को लेकर इसके खिलाफ प्रदर्शन हुए. उधर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भी इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड को नोटिस भेजा है. यह नोटिस सेंसर बोर्ड के अलावा कंगना, मणिकर्णिका प्रोडक्शन, केंद्र सरकार, राज्य सरकार समेत कई पक्ष को भेजा गया है. इससे पहले सिख संगत जबलपुर और श्री गुरु सिंह सभा इंदौर ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी. अर्जी में कहा गया है कि फिल्म में चार सिखों को हिंदुओं को गोली से भूनते हुए दिखाया गया है. इससे पूरे देश का सिख समाज दुखी है. क्योंकि इस सीन की वजह से सिखों का रूप डरावना और खतरनाक दिखता है. जो पूरी तरह गलत है.
सोशल मीडिया एक्स पर कंगना ने कहा है कि इस फिल्म को लेकर जान से मारने की धमकियां आ रही हैं. सेंसर बोर्ड वालों को भी धमकियां मिल रही हैं. हम पर काफी दबाव है कि हम इंदिरा गांधी की हत्या और पंजाब दंगे न दिखाएं साथ ही भिंडरावाले को न दिखाएं. ऐसे में हमें नहीं पता कि क्या दिखाएं. (तस्वीर साभार – कंगना रनौत के फेसबुक पेज से साभार)