Uttar Pradesh Assembly By-election उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान गांव ककरोली में हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर ही जानलेना हमला हो गया. इस मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी और AIMIM समर्थकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस के मुताबिक गांव ककरोली में हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस जब वहां पहुंची तो समाजवादी पार्टी और AIMIM समर्थकों के बीच झगड़ा चल रहा था. पुलिस के समझाने पर दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस पर ही जानलेवा हमला कर दिया. भीड़ द्वारा पथराव किए जाने पर पुलिस वहां से जान बचाकर भागना पड़ा था. इस बीच एसएचओ ने पिस्टल दिखा कर भीड़ को खदेड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि – मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के इस एसएचओ को चुनाव आयोग फौरन निलंबित करे. क्योंकि वो पिस्टल दिखा कर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं. (तस्वीर साभार – अखिलेश यादव फेसबुक पेज से साभार