उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश के किसान सोलर पैनल से सशक्त हो रहा है और अपना यूपी ऊर्जा का मजबूत केंद्र बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि अब तक करीब एक लाख किसानों को सोलर पैनल उपलब्ध कराए गए हैं. जिसमें सिंचाई और बिजली की समस्याओं को हल करने में मदद मिली है. उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए भी अहम कदम उठाए हैं.
लखनऊ में विश्व बैंक और गेट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पार्टनरशिप कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के किसानों को ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए उसके फायदे बताने होंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को तकनीक से जोड़ना होगा और इसके लिए किसानों के सामने उपकरणों का प्रदर्शन कर उसके लाभ बताने होंगे.