साल 2025 में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले के आयोजन के तैयारी अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है. रेलवे भी इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. इस महाआयोजन के लिए रेलवे ने कई बड़े एलान भी किए हैं. यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ को कम करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं. 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक 40 से ज्यादा ट्रेनों का कई स्टेशनों पर दो मिनट का अस्थाई स्टॉपेज दिया जाएगा. यही नहीं मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक कुंभ मेले के दौरान 2 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्लान है. इसके लिए रेलमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तैयारियों का बयोरा भेज दिया है.
बता दें कि इस बार महाकुंभ मेला 14 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान देश दुनिया से आने वाले लाखों लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ हर बारह साल में एक बार आता है.
मकर संक्रांति का स्नान – 14 जनवरी
मौनी अमावस्या का स्नान – 29 जनवरी
बसंत पंचमी का स्नान – 3 फरवरी
माघी पूर्णिमा का स्नान – 12 फरवरी
महाशिवरात्रि का स्नान – 26 फरवरी