महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के नतीजों से खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि – एक हैं तो सेफ हैं, आज देश का महामंत्र बन चुका है. जनता ने कुर्सी फर्स्ट का सपना देखने वालों को नकार दिया है. चुनाव नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि – कांग्रेस के पाखंड को जनता ने खारिज कर दिया है. देश का वोटर नेशन फर्स्ट की भावना के साथ है. इंडी वाले देश के बदले मिजाज को नहीं समझ पा रहे हैं. इन्होंने सोचा कि संविधान और आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर एससी-एसटी-ओबीसी को छोटे छोटे समूहों में बांट देंगे. उनकी साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती. पूरे देश में अब एक ही संविधान चलेगा. वो संविधान है बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान है. इसी संविधान वक्फ कानून का कोई स्थान नहीं है. फिर भी कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए वक्फ बोर्ड जैसी व्यवस्था पैदा कर दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद है. वो उत्तर में जाकर दक्षिण और दक्षिण में जाकर उत्तर को गाली देते हैं और विदेश में जाकर देश को गाली देते हैं. सत्ता की भूख में कांग्रेस के परिवार ने संविधान की पंथ निरपेक्षता का जो बीज बोया वो संविधान निर्माताओं के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है.