Delhi elections 2025- अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे का एलान करते हुए कहा कि – आज मैं आम आदमी पार्टी की प्रथामिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया. अरविंद केजरीवाल ने हमेशा जनता के मुद्दों से भागकर अपनी राजनीति की. मैं हक और इंसाफ के लिए जंग लड़ता रहूंगा.
अरविंद केजरीवाल के नाम लिखे अपने खत में उन्होंने लिखा कि पार्टी का दावा था कि वह इमानदार और पारदर्शी राजनीति करेगी और आज वह भी अन्य दलों की तरह सत्ता की राजनीति में उलझ चुकी है. मुसलमानों के मुद्दों पर आपकी चु्प्पी और बेरुखी ने मुझे और मेरे समुदाय को बार बार ठगा हुआ महसूस कराया. पार्टी का नेतृत्व अब जनता के बजाए अपनी सियासी महत्वाकांक्षाओं को तवज्जो दे रहा है. (तस्वीर साभार – आतिशी फेसबुक पेज से साभार)