Prayagraj Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में अगले साल लगने जा रहे महाकुंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलश स्थापित कर दिया है. महाकुंभ के लिए 5700 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ, एकता का महायज्ञ है. इसमें हर तरह के भेदभाव की आहुति दी जाती है. क्योंकि संगम आकर संत महंत, ऋषि मुनि, ज्ञानी विद्वान सब एक हो जाते हैं. जातियों का भेद खत्म हो जाता है. संप्रदायों का टकराव मिट जाता है. प्रयागराज वो स्थान है, जिसके प्रभाव के बिना पुराण पूरे नहीं होते. प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी के कालखंड में भी कुंभ की आस्था नहीं रुकी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुंभ और धार्मिक यात्राओं का इतना बड़ा महत्व होने के बाद भी पहले की सरकारों ने इसके महत्व पर ध्यान नहीं दिया. श्रद्धालु कष्ट उठाते रहे. लेकिन इन सरकारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. इन्हें भारतीय संस्कृति से लगाव नहीं था. लेकिन आज केंद्र और राज्य में देश के प्रति आस्था और भारतीय संस्कृति को सम्मान देने वाली सरकार है.
कलश स्थापना से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरैल घाट से निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम तट पर पहुंचे. यहां उन्होंने गंगा पूजन किया. मां गंगा को चुनरी और दूध अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई. (तस्वीर साभार – सीएम योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)