Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. लखीमपुर में एक फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है. रॉकी कश्यप के नाम के फेसबुक आकाउंट से 15 दिसंबर को यह धमकी दी गई. यह धमकी एक गांव के पूर्व प्रधान आफताब अहमद सिद्दीकी के नाम से दी गई. जैसे ही पूर्व प्रधान को इस धमकी के बारे में पता चला उन्होंने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले पिछले महीने नवंबर में मुंबई कंट्रोल रूम के फोन पर धमकी देने वाले शख्स सीएम योगी को दस दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा था. उसने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनका भी हाल बाबा सिद्दीकी की तरह कर दिया जाएगा. यह धमकी एक महिला ने दी थी. फातिमा नाम की आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है. इस महिला की मानसिक स्थिति अस्थिर बताई जा रही हैं. दरअसल उस दौरान यूपी के मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र आने की संभावना थी. ऐसे में मुंबई पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लिया था.
इससे पहले मार्च में लखनऊ में महानगर स्थित नियंत्रण कक्ष मुख्यालय में फोन पर सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस धमकी से दिसंबर 2013 में श्रीराम मंदिर, योगी आदित्यनाथ और यूपी एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.