अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम रखे जाने के बाद अब यहां श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम भी बदल दिया गया है. अब इस एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का 30 दिसंबर को उद्घाटन करने वाले हैं. जिसके बाद 6 जनवरी से इस एयरपोर्ट से यात्रियों की आवाजाही (कमर्सियल ऑपरेशन) शुरू हो जाएगी. अयोध्या में 6,500 वर्गमीटर इलाके में बने इस अत्याधुनिक एयरपोर्ट के निर्माण में पहले चरण में 1450 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या नगरी को राममय किया जा रहा है. इसके लिए पूरे अयोध्या को सजाया जा रहा है. पूरे नगर में राम से जुड़े प्रतीकों को प्रमुखता दी जा रही है. अयोध्या में प्रवेश द्वार पर एक विशाल सूर्यरथ का निर्माण कराया जा रहा है. क्योंकि भगवान राम सूर्यवंशी थे, इसलिए सूर्यदेव का रथ अपने सात घोड़ों के साथ यहां सुज्जित होगा.
अयोध्या स्टेशन अब होगा ‘अयोध्या धाम’
अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम ‘अयोध्या धाम’ कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने आदित्यनाथ ने इस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद इसका नाम ‘अयोध्या धाम’ स्टेशन रखने की ख्वाहिश जताई थी. मुख्यमंत्री की इस इच्छा के बाद रेलवे ने स्टेशन का नाम बदलकर ‘अयोध्या धाम’ करने का आदेश जारी कर दिया है. राम भक्तों ने इस फैसले पर खुशी जताई है.
मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार
भव्य राममंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो चुका है. बता दें कि मंदिर तीन मंजिला बनाया जा रहा है. अब दूसरे और तीसरे फ्लोर के निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ सकेगा. रेलवे स्टेशन को राममंदिर जैसा रूप दिया गया है. ऐसे ही रूप अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी दिया गया है. यहां पहुंचने पर श्रद्धालुओं को रामनगर में आने का सुखद एहसास होगा.अयोध्या में त्रेता युग वाली भव्यता लौट आई है. अब अयोध्या नगरी पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित होगी.