Delhi liquor scam : दिल्ली के शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने एलजी वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने LG से इजाजत मांगी थी. केस चलाने की इजाजत मिलने पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि ईडी मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखा रही है. बाबा साहब के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए इन्हें जुमलेबाजी बंद करनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने आज ही अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना शुरू की है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मार्च में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया था. 21 मार्च को 4 घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल को अरेस्ट किया गया था. बाद में इस केस में अरविंद केजरीवाल को बेल मिल गई थी. लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) ट्रायल शुरू नहीं कर पाई थी. (तस्वीर साभार – अरविंद केजरीवाल के फेसबुक पेज से साभार)