संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) प्राचीन कल्कि विष्णु मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वेक्षण किया. एएसआई की टीम ने यहां से कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं. दो दिन में इस टीम ने आसपास के 20 दूसरे कूप और 6 तीर्थों का सर्वे किया था.
सर्वे की टीम ने इन कूपों की सफाई का आदेश दिया है. इससे पहले प्रशासन ने संभल के तीर्थों और कूपों की सही जानकारी के लिए पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा था. मंदिर के पुजारी का दावा है कि वो कई पीढ़ी से इस मंदिर के पुजारी हैं. कई शिकायत के बाद मंदिर के आसपास के अतिक्रमण नहीं हटाए गए.
संभल में होगा भगवान कल्कि का अवतार
हिंदू मान्यता के मुताबिक यूपी के संभल में भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि का जन्म होगा. ये जन्म कलयुग के अंत में होना है. भगवान कल्कि अवतार के बारे में कल्कि पुराण, अग्नि पुराण और श्रीमद्भागवत पुराण में भी जिक्र मिलता है. भगवान कल्कि का जन्म सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पष्ठी को होगा. इनके पिता का नाम विष्णुयश और माता का नाम सुमति होगा. मान्यता है कि भगवान कल्कि देवदत्त नाम के घोड़े पर सवार होकर दुष्टों का नाश करेंगे.